¡Sorpréndeme!

पातालपानी प्रेमी युगल को लेकर हुआ खुलासा | Full Video Viral | Patalpani Indore

2019-08-02 4 Dailymotion

इंदौर के पातालपानी जलप्रपात प्रपात पर पर्यटक छुट्टियों में और मानसून के मौसम में प्रक्रति का आनंद लेने पहुँचते हैं।साथ ही युवा प्रेमी युगल भी प्यार के पलों को प्रकृति के साथ बांटते हैं। किन्तु कई युगल अशिष्टता और मर्यादाहीन आपत्तिजनक व्यवहार करने में भी पीछे नहीं रहते और उन सार्वजानिक स्थानों से डोर एकांत में कई बार ऐसे स्थानों पर पहुँच जाते हैं जहाँ हरपल मौत का साया मंडराता रहता है। इस बारे में उन युवाओं को स्वयं सोचना चाहिए की क्या वे अपने साथ साथ क्या ऐसे पर्यटन स्थानों का महत्व कम नहीं करते।